ज्यादा आम खाने से हो  सकती है ये खतरनाक बीमारी

ज्यादा आम खाने से खुजली और सूजन जैसी एलर्जी की समस्याएं हो सकती हैं.

Photo Courtesy: UNSPLASH

ज्यादा आम खाने की वजह से डायरिया की समस्या भी हो सकती है.

Photo Courtesy: UNSPLASH

जरूरत से ज्यादा मीठा आम खाने से आपका वजन बढ़ सकता है.  

Photo Courtesy: UNSPLASH

आम का अधिक सेवन करने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, ज्यादा आम खाने से पेट में सूजन, गैस, पेट में ऐंठन और दस्त के मामले बढ़ जाते हैं.

Photo Courtesy: UNSPLASH

आम में शुगर अधिक मात्रा में पाए जाते हैं, जिसके कारण डायबिटीक लोगों को इसका बहुत अधिक सेवन नहीं करना चाहिए.

Photo Courtesy: UNSPLASH

बहुत अधिक आम खाने से आंत में जलन हो सकती है क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है.

Photo Courtesy: UNSPLASH

आम विटामिन ए का एक बेहतरीन सोर्स है, लेकिन विटामिन ए ज्यादा खाने से इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं.

Photo Courtesy: UNSPLASH

यदि आप स्टैटिन या एंटीहिस्टामाइन जैसी दवाएं ले रहे हैं, तो डॉक्टर से परामर्श लें कि आप आम खा सकते हैं की नहीं.

Photo Courtesy: UNSPLASH