चेहरे के अनचाहे तिल को गायब करने के कारगर टिप्स
By: Shivanand Shaundik
तिल को चेहरे की खूबसूरती से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन अगर तिल ज्यादा हो जाएं तो इससे आपकी खूबसूरती प्रभावित होती है.
आइए जानते हैं कि घरेलू तरीकों से चेहरे से ज्यादा तिलों को कैसे हटाया जा सकता है.
एपल विनेगर यानी सेब के सिरके से चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से से तिल हटाए जा सकते हैं.
लहुसन को छीलकर इसकी कलियों का पेस्ट बनाकर रख लें. अब इस पेस्ट को तिल वाली जगह पर लगाएं और सूखने दे. कुछ दिनों तक नियमित रूप से ऐसा करने से चेहरे के तिल धीरे धीरे साफ हो जाएंगे.
आपको यकीन तो नहीं होगा लेकिन फूलगोभी सच में तिल को हल्का करती है. फूलगोभी का रस निकाल कर इसे तिल वाली जगह पर लगाएं. नियमित तौर पर ऐसा करने पर तिल के साथ साथ चेहरे पर दिखने वाले दाग धब्बे भी खत्म हो जाते हैं.
तिल को हटाने में अनानास का रस काफी मददगार साबित हो सकता है. इसके रस में एंजाइम्स और साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो तिल की समस्या से निजात दिलाने में मददगार माना जाता है.
चुटकीभर बेकिंग सोडा लेकर कुछ बूंद अरंडी के तेल की डालें. इसे मिक्स करके तिल वाली जगह पर लगाएं और कुछ घंटों के लिए लगा रहने दें. इससे भी अनचाहे तिल गायब हो जाते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.