g54726a46c 1741074932

1 मिनट में कितनी पलक झपकना नॉर्मल है?

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

g56cd02f2f 1741074890

आप 1 मिनट में कितनी बार पलके झपकाते हैं? यह सवाल सुनने में अजीब लग सकता है.

gc2c8b34d8 1741074864

लेकिन इसका जवाब आपकी सेहत के बारे में बहुत कुछ बता सकता है.

g9f03fc662 1741074864

डॉक्टर के अनुसार, एक सामान्य व्यक्ति 1 मिनट में 12 से 15 बार पलके झपकाता है. 

लेकिन कुछ लोग इससे कम या ज्यादा बार पलके झपकाते हैं, जो किसी बीमारी या कंडीशन का संकेत हो सकता है.

डॉक्टर के मुताबिक पलकों के झपकने की दर में बदलाव के कई कारण हो सकते हैं.

इसे तीन मुख्य कैटेगरी में बांटा जा सकता है. पहली कैटेगरी में ऑकुलर कॉज़िज़ आते हैं, जैसे आंख में इन्फेक्शन, डर्ट या कंकड़ का चला जाना, या आंखों की सूजन.

दूसरी कैटेगरी में वॉलंटरी कारण आते हैं, जैसे हैबिट्स या टिक, जो बच्चों और यंग एडल्ट्स में ज्यादा देखे जाते हैं.

तीसरी कैटेगरी में इनवालंटरी मूवमेंट्स आती हैं, जैसे ब्लैफोरोस्पाजम, जिसमें आंखें अपने आप बंद हो जाती हैं.

इसलिए आप भी देखें कि आप एक मिनट में कितनी बार पलक झपकते हैं.

य़हां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.