दिनभर बनी रहती है थकान, तो हो सकती है यह बीमारी

अक्सर लोग रोजमर्रा की बिजी लाइफ को अपनी थकान का कारण मानते हैं.

लेकिन हमेशा थकान महसूस करने की वजह कुछ गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं.  

एनीमिया के कारण थकान बनी रहती है, नींद ठीक से नहीं आती, दिल जोर-जोर से धड़कता रहता है, छाती और सिर में दर्द बना रहता है. थोड़ी सीढ़ियां चढ़ने या फिर पैदल चलने में ही सांस फूल जाती है. 

थाइरॉयड के कारण बॉडी की मसल्स में थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है.  

जल्दी थकान के अलावा ज्यादा प्यास और पेशाब लगना. ज्यादा भूख लगना, वजन में कमी, शरीर में खुजली जैसे इन्फेक्शन होने के अलावा धुंधला दिखाई देना डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं.

डिप्रेशन के कारण मरीज की भूख, प्यास, नींद पर असर पड़ता है और ये लक्षण कई दिनों बल्कि सालों तक बने रह सकते हैं.  

आर्थराईटिस के कारण बॉडी में एनर्जी की कमी महसूस होना, थकान लगना, भूख न लगना जैसे लक्षण हो सकते हैं.

शारीरिक कमजोरी के कारण थकान के अलावा सिर दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, काम में मन न लगना जैसे लक्षण हो सकते हैं.