Image Credit: Meta AI
बालों के झड़ने या गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट कराया जाता है. यह एक कॉस्मेटिक सर्जरी है.
हेयर ट्रांसप्लांट में सिर के एक हिस्से से बाल निकालकर, उनसे ग्राफ़्ट बनाए जाते हैं और उन्हें गंजेपन वाली जगह पर लगाया जाता है.
भारत में हेयर ट्रांसप्लांट को महंगा माना जाता है, लेकिन क्या भारत में हेयर ट्रांसप्लांट कराना सच में महंगा है.
हेयर ट्रांसप्लांट की कीमत प्रोसेस, जगह और क्लिनिक जैसे फैक्टर पर डिपेंड करती है.
भारत में हेयर ट्रांसप्लांट की लागत आमतौर पर 60,000 से 400,000 रुपये तक होती है.
प्रति-ग्राफ्ट के आधार पर, भारत में हेयर ट्रांसप्लांट की लागत आमतौर पर ₹25 से ₹120 के बीच होती है.
हेयर ट्रांसप्लांट में एक ग्राफ्ट में आमतौर पर 1 से 4 हेयर फॉलिकल्स होते हैं.
गंजेपन के ग्रेड 1 से 7 तक होते हैं. जो बालों के झड़ने की गंभीरता को बताते हैं. जिसे देख कर डॉक्टर ग्राफ्ट की संख्या तय करते हैं.
1500 ग्राफ्ट हेयर ट्रांसप्लांट की लागत 30,000 रुपये से 2,40,000 रुपये के बीच होती है.
इसी तरह 2000 ग्राफ्ट हेयर ट्रांसप्लांट की लागत 40,000 रुपये से 1,60,000 रुपये के बीच होती है.
भारत में 4000 ग्राफ्ट हेयर ट्रांसप्लांट की लागत 80,000 रुपये से 3,20,000 रुपये के बीच होती है.
ये ध्यान रखना जरूरी है कि अंतिम रेट केवल डॉक्टरों के जांच के बाद ही बताई जाती है.