क्या आप जानते हैं कि फूलों की खुशबू सिर्फ वातावरण को ही नहीं, बल्कि आपके मूड और मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकती है?
कुछ खास फूलों की सुगंध आपके तनाव को कम और दिमाग को शांत करने में मदद करती है.
लैवेंडर लैवेंडर की खुशबू को तनाव और नींद की कमी को दूर करने का सबसे बेहतरीन इलाज माना जाता है. इसकी महक दिमाग को शांत और गहरी नींद लाने में मदद करती है.
जैस्मिन चमेली की मीठी और ताजगी भरी खुशबू नकारात्मक विचारों को दूर करने और मूड को बेहतर बनाने में मदद करती है.
गुलाब इसकी मोहक खुशबू दिल को सुकून देती है और ईमोशनल स्ट्रेस को कम करती है.
मैरीगोल्ड गेंदा के फूल की हल्की और सुखदायक खुशबू मानसिक थकान को कम करती है और दिमाग को तरोताजा करती है.
हिबिस्कस गुड़हल की हल्की सुगंध मन को शांत करती है और मानसिक शांति का अनुभव कराती है.
रजनीगंधा रजनीगंधा की सॉफ्ट और रिफ्रेशिंग महक स्ट्रेस रिलीफ का परफेक्ट तरीका है. यह मूड को बेहतर करने का काम करती है.
लिली लिली की ताजगी भरी खुशबू आपके आसपास पॉजिटिव एनर्जी फैलाती है और तनाव को छूमंतर कर देती है.