इन घरेलू उपाय से रखेेें बीपी कंट्रोल में

(Photo Credit: Pixabay/Pexels)

ब्लड प्रेशर की बीमारी धीरे-धीरे एक आम बीमारी बनती जा रही है. अगर प्रेशर कम हो तो दिक्कत, ज्यादा हो  तो दिक्कत.

ऐसे में बताते हैं कि किन फूड आइटम्स को खाकर हाई बीपी काबू में आता है.

केला  : पोटेशियम से भरपूर, यह हाई बीपी को कम करने में  मदद करता है.

ओट्स  : फाइबर से भरपूर, यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है और हाई बीपी को नियंत्रित करता है.

अखरोट  : ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर, यह हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है.

साबुत अनाज  : फाइबर और पोषक तत्वों से भरपूर, ये हाई बीपी को नियंत्रित रखने में  मदद करते हैं.

ग्रीन टी  : इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हाई बीपी को कम करने में मदद कर सकते हैं.

फल (जैसे बेरी, संतरे)  : इनमें विटामिन C और फाइबर होते हैं, जो हाई बीपी को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं.