किडनी हमारे शरीर के खून को साफ करने और शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकलाने में मदद करती है.
यदि आप किडनी के मरीज हैं, तो आपको कुछ पदार्थों को खाने-पीने से परहेज करना चाहिए.
संतरे में पोटेशियम का मात्रा भरपूर होती है, जो किडनी मरीजों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. इसलिए उन्हें संतरे का सेवन नहीं करना चाहिए.
किडनी मरीजों को खट्टे अचार और चटनी के सेवन से परहेज करना चाहिए, क्योकि किडनी के मरीजों के लिए इनका सेवन अच्छा नहीं होता.
एक पके हुए आलू में लगभग 600 मिली ग्राम पोटेशियम होता है, इसलिए किडनी की हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है.
अखरोट, काजू, बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स कितने भी हेल्दी क्यों ना हो, लेकिन किडनी रोगियों के लिए यह हानिकारक हो सकते हैं.
किडनी पेशेंट्स को कीवी का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
चुकंदर में विटामिन-बी9, पोटेशियम, मैग्रीशियम और आयरन जैसे तत्व होते हैं, तो आपकी किडनी की समस्या को और भी गंभीर बना सकते हैं.
कैल्शियम की भरपूर मात्रा होने के कारण किडनी रोगियों को बैंगन न खाने की सलाह दी जाती है.