पथरी से बचना है तो छोड़ दे ये 5 चीजें खाना

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

पथरी की समस्या से आजकल ज्यादातर लोग जूझ रहे हैं. 

अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो 5 चीजों को कम ही खाएं.

ये चीजें आपके शरीर में पथरी की समस्या पैदा कर सकती हैं.

1. ज्यादा शिमला मिर्च न खाएं, 

2. टमाटर का सीमित मात्रा में खाएं. 

3. सी फूड खाने से शरीर में यूरिक एसिड ज्यादा बनता है. इससे ज्यादा न खाएं. 

4. पैक्ड मील पर नमक डालकर न खाएं. इससे पथरी का खतरा होता है.

5. एनिमल बेस्ड प्रोटीन से पथरी का खतरा होता है.