Jaundice: पीलिया से लड़ने में मदद करेंगे ये फल और सब्जियां
पीलिया या जॉन्डिस सीधे लीवर पर अटैक करता है. इस दौरान मरीज को अपने खानपान का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. ताकि पीलिया से जल्द छुटकारा पाया जा सके.
पीलिया की शिकायत होने पर मूली का सेवन काफी फायदेमंद साबित होता है. अगर आप रोजाना मूली के रस का सेवन करते हैं, तो इससे पीलिया की बीमारी में काफी हद तक आराम मिलता है.
पीलिया की बीमारी होने पर अगर आप टमाटर के जूस में हल्का सा नमक और काली मिर्च मिलाकर सुबह खाली पेट पीते हैं, तो इससे पीलिया की बीमारी में काफी आराम मिलता है.
अगर किसी को पीलिया की शिकायत है, तो उसे पपीता के पत्तों के रस का सेवन करना चाहिए, क्योंकि इसका सेवन करने से पीलिया की शिकायत से जल्द छुटकारा मिलता है.
पीलिया की शिकायत होने पर तरबूज के जूस का सेवन भी लाभदायक साबित होता है. क्योंकि तरबूज का सेवन करने से लिवर स्वस्थ रहता है.
जिन लोगों की पीलिया की शिकायत है, उन्हें केले में शहद मिलाकर सेवन करना चाहिए. क्योंकि इसका सेवन करने से पीलिया की बीमारी में काफी हद तक आराम मिलता है.
पीलिया की शिकायत होने पर हरी सब्जियां जैसे ब्रोकली, केल, पत्ता गोभी आदि का सेवन काफी फायदेमंद साबित होता है.
गाजर और चुकंदर का सेवन लीवर को स्वस्थ रखने में मदद करता है और उसे पीलिया से लड़ने में मदद करता है.
बेर का सेवन करने से पीलिया के उपचार में बहुत मदद मिलती है. बेर का सेवन करने से विभिन्न तंत्रों के साथ बिलीरुबिन कम करने में मदद मिलती है. यह पीलिया से लड़ने में बहुत प्रभावी है.