ge1686dffe 1730539085

क्या फल शुगर को बढ़ा देते हैं?

gnttv com logo
geb53a1130 1730539090

कुछ फल प्राकृतिक रूप से (फ्रक्टोज) से भरपूर होते हैं, जो शुगर लेवल को बढ़ा सकते हैं, खासकर जब इन्हें अधिक मात्रा में या बिना संतुलित आहार के साथ खाया जाता है.

g727f8e08e 1730539078

यहां ऐसे 10 फलों के बारे में बताया गया है, जिनका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए अगर शुगर लेवल कंट्रोल में रखना हो.

gc1880f059 1730539068

आम में नेचुरल शुगर ज्यादा मात्रा में होता है, जो शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा सकता है.

ge51fe783a 1730539060

केला कार्बोहाइड्रेट और शुगर से भरपूर होता है, जो शुगर लेवल को तुरंत बढ़ा सकता है.

gdc40d05e2 1730539058

छोटे और मीठे अंगूर में नेचुरल शुगर ज्यादा मात्रा में होता है, जिससे शुगर लेवल में तेजी से वृद्धि हो सकती है.

g49ec14d14 1730539050

अनानास खाने से भी शुगर बढ़ सकता है. 

चेरी में भी शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे इसका अधिक सेवन करने से शुगर लेवल पर प्रभाव पड़ सकता है. 

सूखे अंजीर में शुगर और कैलोरी अधिक होती हैं, जो ब्लड शुगर में वृद्धि कर सकती है.

संतरे में प्राकृतिक शर्करा होती है, जो अगर अधिक मात्रा में खाया जाए तो शुगर लेवल पर असर डाल सकती है.