धूप में घूमने से रात में आएगी अच्छी नींद

ज्यादा से ज्यादा बाहर घूमने और धूप लेने से रात में अच्छी नींद आती है.

हमारे शरीर में एक प्राकृतिक घड़ी होती है, जो हमें बताती है कि रात में कब सोना है.

दिन के समय में रोशनी का जोखिम हमारे शरीर पर अलग-अलग प्रभाव डालता है. 

दिन के दौरान रोशनी में हमें नींद आने की ज्यादा संभावना होती है, जबकि रात में ऐसा नहीं होता.

वर्तमान समय में लोगों को नींद ना आने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. 

आपको अपनी इस समस्या का समाधान खोजना है तो दिन में ज्यादा से ज्यादा समय सूरज की रोशनी में रहिए.

जिन लोगों के दफ्तर में खिड़कियां नहीं होती हैं, उन्हें नींद से जुड़ी समस्याओं का रिस्क अधिक रहता है.

अगर आप रात में अच्छी नींद की चाहत रखते हैं तो दिन में धूप में रहना न भूलें.