बालों में जूं से तुरंत मिलेगा छुटकारा

सिर में जुएं हो जाना बिल्कुल वैसा ही जैसे बिना बुलाए मेहमान का घर आ जाना.

सिर में जुएं हो जाने पर कई पर आपको दूसरो के सामने शर्मिंदा भी महसूस होना पड़ता है.

अगर आपको ऐसा लगता है गंदगी की वजह से आपके सिर में जुएं हो गई तो ऐसा नहीं है.

सिर में जुएं हो जाए तो ये बहुत तेजी से फैलती हैं और स्कैल्प्स से चिपकर अंडे दे देती हैं.

घर में रखें कुछ घरेलू चीजों से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं, जैसे नारियल का तेल, लेमन जूस, नीम और सिरका.

सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड की वजह से जुएं मर जाती हैं. बालों में चिपके अंडे भी डिजॉल्व हो जाते हैं.

नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाने से जुएं मर जाती हैं. प्यास का रस लगाने से जुएं पूरी तरह साफ हो जाती है.

नींबू में अम्लीय होने की वजह से भी सिर की जुएं मर जाती है. नीम की  पत्तियों को उबाल कर उसके पानी से बाल धोने से भी फायदा होता है.

सिर से खून चुसने वाला ये कीट किसी को भी अपना शिकार बना सकता है. इसलिए इन बातों का ध्यान रखें.