(Photo Credit: OberoiHotels.com)
अगर आपकी हड्डियों या जोड़ों में दर्द बना रहता है तो इसके कई कारण हो सकते हैं.
असल वजह क्या है, यह सही जांच से ही पता चल सकता है. इसलिए जरूरी है कि इसे इग्नोर न किया जाए. और डॉक्टर से संपर्क किया जाए.
जरूरी है कि आप डॉक्टर से संपर्क करके सभी जरूरी टेस्ट करवाएं. ये टेस्ट कौनसे हैं, आइए जानते हैं.
अगर डॉक्टर की मानें तो सबसे पहले आपको एक्स रे टेस्ट करवाने की जरूरत है.
अगर आपकी हड्डी टूट गई है या हड्डी में कोई चोट है तो आपको इसका पता लग सकता है.
अगर आपको बढ़ती उम्र से जुड़ा गठिया है, तो उसका पता भी एक्स रे से ही लग जाता है.
इसके अलावा आपको कुछ खून के टेस्ट भी करवाने पड़ सकते हैं. इसमें खून में इनफेक्शन के लिए होने वाला टेस्ट शामिल है.
खून के टेस्ट से ही आर्थराइटिस और यूरिक एसिड जैसी परेशानियों का पता लग सकता है.
अगर आप इस तरह की परेशानियों को नजरंदाज करते हैं, तो आगे चलकर ये बड़ी समस्याओं में भी बदल सकती हैं.