सिर्फ गला ही नहीं साफ करती मुलेठी, मिलते ये भी 10 फायदे

मुलेठी को कलिहारी चूर्ण और थोड़ा सा सरसों के तेल में मिलाकर सूंघने से सिरदर्द में आराम मिलता है. 

मुलेठी के क्वाथ से बालों को धोने से उनमें तेजी से ग्रोथ होता है. मुलेठी और तिल को भैंस के दूध में पीसकर सिर पर लेप लगाने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है. 

मुलेठी कल्क को आंवला के रस और तिल के तेल में मिलाकर लगाने से असमय बाल सफेद नहीं होते हैं. 

मुलेठी के पाउडर को शहद में मिलाकर नेजल ड्रॉप की तरह नाक में डालने से माइग्रेन के दर्द से आराम मिलता है. 

मुलेठी और सौंफ के चूर्ण को बराबर मात्रा में मिलाकर सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है. 

मुलेठी के कुछ टुकड़ों को शहद में मिलाकर चूसने से मुंह के छालों से जल्दी आराम मिलता है. 

गले में संक्रमण की वजह गला बैठ जाता है. ऐसे में उसे चूसते रहने से गला बैठने की समस्या में राहत मिलती है. 

एक चम्मच मुलेठी को शहद के साथ मिलाकर सेवन करने से सूखी खांसी में बहुत आराम मिलता है. 

एक चम्मच मुलेठी पाउडर को एक कप दूध के साथ सेवन करने से पेट में अल्सर की समस्या होने पर काफी राहत मिलती है. 

खून की कमी दूर करने के लिए भी मुलेठी का सेवन कर सकते हैं. एक चम्मच मुलेठी पाउडर को शहद के साथ मिलाकर सेवन करने से खून की कमी को दूर किया जा सकता है.