सूरजमुखी का फूल जितना देखने में आकर्षक होता है, उतना ही सेहत के लिए गुणकारी होता है। आइए जानते हैं सूरजमुखी के बीज के फायदे.
दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा आजकल के समय में ज्यादा बढ़ गया है. सूरजमुखी के बीज में मोनोअनसेचुरेटेड फैट पाया जाता है.
जो दिल के लिए लाभदायक होता है। अगर आप नियमित रूप से इन बीजों का सेवन करते हैं, तो स्ट्रोक के खतरे से बच सकते हैं.
सूरजमुखी के बीज में फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है. इसके सेवन से आपको पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत मिल सकती है.
इन बीजों में मैग्निशियम, विटामिन-ई और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हड्डियों को स्वस्थ रखते हैं.
सूरजमुखी के बीज दिमाग को शांत रखने में सहायक होते हैं. इसमें मौजूद मैग्नीशियम दिमाग के लिए फायदेमंद होता है.
जिन लोगों को आर्थराइटिस की समस्या है, उनके लिए सूरजमुखी का तेल बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इस तेल के इस्तेमाल से गठिया की समस्या में मदद मिल सकती है.
सूरजमुखी के बीज में विटामिन-सी, विटामिन-ई और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं. ये हाई बीपी को कंट्रोल करने में सहायता करते हैं.