ठंड में च्यवनप्राश खाने के फायदे

By- Surabhi

By- Surabhi

ठंड में सर्दी, खांसी, फ्लू और कफ जैसी बीमारियों से बचने के लिए च्यवनप्राश जरूर खाना चाहिए.

रोज सुबह-शाम च्यवनप्राश खाने से ठंड समेत कई समस्याओं से बचा जा सकता है.

च्यवनप्राश शरीर में गर्माहट पैदा कर ठंड के दुष्प्रभाव से बचाता है. यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.

सर्दी, खांसी, फ्लू और कफ में च्यवनप्राश बहुत फायदेमंद होता है.

पाचन से जुड़ी समस्याएं खत्म होती हैं और पाचन तंत्र मजबूत होता है.

च्यवनप्राश में आंवला और अन्य जड़ी बूटियां होती हैं, जो शरीर को विटमिन्स और मिनरल्स देता है.

इससे सफेद होते बालों को काला करने में मदद मिलती है और नाखून मजबूत होते हैं.


अगर माहवारी नियमित नहीं हो रही है तो नियमित च्यवनप्राश खाने से लाभ होता है.

च्यवनप्राश कई तरह के संक्रमण और एलर्जी से बचाता है.