image

सिंघाड़ा खाने के कमाल के फायदे

gnttv com logo
image

सिंघाड़ा तालाबों में उगने वाला ऐसा फल है जिसमें 74% पानी होता है.

image

भारत में त्योहारों पर सिंघाड़ा सबसे अच्छा फलाहार माना जाता है. इतना ही नहीं इसे खरीदना भी किफायती है.

image

सर्दियों में सिंघाड़ा 20 रुपये किलो तक बिकने लगता है.

image

आप सिंघाड़े को कच्चा, उबाल कर, आटे के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

image

सिंघाड़ा पौष्टिक तत्वों से भरपूर है जो शरीर को कई बीमारियों से बचाता है.

सिंघाड़े में मौजूद आयोडीन, मैग्नीज जैसे मिनरल्स थायरॉइड को रोकने में मदद करते हैं.

image

बाल झड़ने की समस्या में भी सिंघाड़े का सेवन फायदमंद माना जाता है.

image

फाइबर से भरपूर सिंघाड़ा वजन कंट्रोल करने में भी मदद करता है.

image

सिंघाड़े में कार्बोहाइड्रेट, आयरन, कैल्शियम, जिंक और फॉस्फोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं जोकि तुरंत एनर्जी देने का काम करते हैं.