क्या होती है वाइट टी? 4 हजार है एक किलो की कीमत 

आपने ग्रीन टी और ब्लैक टी के बारे में तो जरूर सुना होगा. लेकिन वाइट टी के बारे मे कम लोग ही जानते हैं.

वाइट टी बनाने के लिए कैमेलिया की पत्तियों और कलियों का इस्तेमाल किया जाता है. वाइट टी के लिए कैमेलिया की पत्तियों और कलियों को नेचुरली सुखाया जाता है.

कैमेलिया की कलियों को पूरा खिलने से पहले ही तोड़ लिया जाता है. वाइट टी बनाने का प्रासेस बहुत ही टाइम कंज्यूमिंग है.

बताया जाता है कि वाइट टी की पैदावार सबसे पहले चीन में हुई थी और धीरे-धीरे ये बाकी देशों में भी पॉपुलर होने लगी.

इस चाय की बेहद मुश्किल कटाई भी इसकी कॉस्ट को बढ़ाती है.

वाइट टी को तैयार करने के लिए छोटी से छोटी चीजों पर भी ध्यान दिया जाता है. बता दें कि इस चाय में केवल छोटी कलियों को यूज किया जाता है.

इस चाय की कीमत आपके होश उड़ा सकती है. एक किलोग्राम टी की कीमत लगभग 4,000 रुपये है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये चाय मार्केट में बिकने वाली बाकी चाय से ज्यादा फ्रेश और फायदेमंद होती है.

वाइट टी आपके हार्ट, वेट, स्किन, दांत और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए मददगार साबित होगी.