सड़क किनारे मिलने वाली भेलपुरी हो या फिर समोसे...आपने अक्सर लोगों को अखबार में रखा स्नैक्स खाते देखा होगा.
अगर आप भी न्यूजपेपर में लिपटा हुआ खाना खाते हैं तो सावधान हो जाएं.
अखबार पर रखकर खाने से सेहत को काफी नुकसान होता है.
अखबार में इस्तेमाल होने वाली स्याही का कुछ अंश आपके शरीर के अंदर जा सकता है, जिससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने का खतरा रहता है.
अखबार में इस्तेमाल होने वाले रसायन पाचन संबंधित समस्याओं का कारण बन सकते हैं.
अखबार में हानिकारक रोगाणु हो सकते हैं. जब स्नैक्स इन रोगाणुओं के संपर्क में आते हैं, तो इससे फूड पॉइजनिंग की समस्या हो सकती है.
न्यूज पेपर का इंक आपके फेफड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचा सकता है.
कभी बच्चों को अखबार में गर्म खाना न दें, इससे उनका शारीरिक विकास धीमा पड़ सकता है.
न्यूज पेपर का इंक हार्मोनल बैलेंस बिगाड़ सकता है, इससे फर्टिलिटी प्रभावित हो सकती है.