फिटकरी लगाने के नुकसान

Images Credit: Meta AI

चेहरे पर फिटकरी लगाने के कई फायदे हैं. इससे इंफेक्शन से बचने, बैक्टीरिया के खतरे से बचने में मदद मिलती है. 

लेकिन क्या रोजाना चेहरे पर फिटकरी लगाना सेफ है? इसके नुकसान भी है? चलिए आपको बताते हैं.

रोजाना चेहरे पर फिटकरी लगाने से यह नेचुरल ऑयल को सोख लेता है. जिससे स्किन ड्राई हो जाती है. चेहरा रूखा हो जाता है.

फिटकरी में कसैला गुण होता है. इससे स्किन में जलन और खुजली पैदा होती है.

फिटकरी स्किन की प्राकृतिक एसिडिटी को बाधित कर सकती है, जिससे गंभीर जलन और रैशेज की समस्या हो सकती है.

कुछ लोगों को फिटकरी से एलर्जी हो सकती है. जिससे लालिमा, सूजन और खुजली जैसी समस्याएं  हो सकती हैं.

फिटकरी के सिर्फ नुकसान ही नहीं है. इसके फायदे भी हैं. ये ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद है. चेहरे से एक्स्ट्रा तेल को सोख लेता है.

फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो मुहांसों पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम करने में मदद करते हैं.

फिटकरी स्किन के रोमछिद्रों को कसने में मदद कर सकती है, जिससे स्किन अधिक निखरी और चिकनी दिखती है.