Image Credit: Meta AI
युवाओं में फ्लेवर्ड हुक्का पीने का ट्रेंड चल रहा है. अलग-अलग फ्लेवर होने के कारण ये युवाओं को काफी मजेदार लगता है.
Image Credit: Meta AI
लेकिन लगातार फ्लेवर्ड हुक्का का सेवन करना खतरनाक हो सकता है. इसको पीने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
Image Credit: Meta AI
हुक्का पीने से फेफड़ों में धुआं जाता है, जिससे फेफड़ों की बीमारियां हो सकती हैं. इससे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और कैंसर तक होने का खतरा है.
Image Credit: Meta AI
हुक्का पीने से धमनियों में ब्लॉकेज हो सकता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.
Image Credit: Meta AI
हुक्का पीने वाले एक ही पाइप का इस्तेमाल करते हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इससे टीबी, हर्पीस और अन्य बीमारियां हो सकती हैं.
Image Credit: Meta AI
हुक्का के धुएं में निकोटिन होता है, जो नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है. इससे चिड़चिड़ापन, चिंता जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
Image Credit: Meta AI
हुक्का के धुएं में निकोटिन और टार होता है, जो मुंह, गले और होंठों के कैंसर का कारण बन सकते हैं.
Image Credit: Meta AI
डॉक्टरों की मानें तो फ्लेवर्ड हुक्के में थोड़ी मात्रा में एल्कोहल होता है. जिससे इसकी लत भी लग सकती है और यह आपके शरीर में बीमारियों को भी जन्म दे सकता है.
Image Credit: Meta AI
हुक्का पीने वाली महिलाओं में बांझपन की समस्या हो सकती है. गर्भवती महिलाओं में पैसिव स्मोकिंग से शिशु का लो बर्थ वेट और सांस की बीमारी हो सकती है.
Image Credit: Meta AI