सर्दी जुकाम का रामबाण इलाज

Image Credit: Meta AI

सर्दी का मौसम आ गया है. इस सीजन में सर्दी-जुकाम आम बात है. इससे दिक्कतें काफी बढ़ जाती हैं.

Image Credit: Meta AI

सर्दी-जुकाम जल्दी ठीक भी नहीं होता है. इसकी वजह से किसी काम में मन भी नहीं लगता है. 

Image Credit: Meta AI

इसको ठीक करने का एक सरल और घरेलू उपाय है. चलिए आपको बताते हैं कि सर्दी-जुकाम को जल्दी कैसे ठीक कर सकते हैं?

Image Credit: Meta AI

सर्दी-जुकाम के इस रामबाण दवा में गुड़, अमरूद और अदरक का इस्तेमाल होता है. इससे बनी कैंडी इस बीमारी को जड़ से खत्म कर देती है.

Image Credit: Meta AI

इस कैंडी को दिन में 2-3 बार खाने से सर्दी और खांसी में जल्दी आराम मिलता है. इसे कई दिनों तक स्टोर भी कर सकते हैं.

Image Credit: Meta AI

इसे कैंडी को बनाने के लिए सबसे पहले आप अमरूद, गुड़ और अदरक को रोस्ट कर इसका पेस्ट बना लें.

Image Credit: Meta AI

इसको धीमी आंच पर थोड़ी देर पकाएं. इसके बाद इसमें आधी चम्मच इलायची पाउडर, लौंग, काली मिर्च, अजवाइन, हल्दी, सेंधा नामक और 1 चम्मच देसी घी डालें.

Image Credit: Meta AI

इसको अच्छी तरह से मिलाएं और जब ये ठंडी हो जाए तो इसका छोटे-छोटे लड्डू बना लें. अब रामबाण दवा तैयार है.

Image Credit: Meta AI

गुड़ में ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो सर्दी में इम्यूनिटी को बूस्ट और शरीर को अंदर से गर्म रखते हैं. अदरक में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं.

Image Credit: Meta AI

अमरूद में भरपूर विटामिन C होता है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने और जुकाम को दूर रखने में सहायक साबित होता है.

Image Credit: Meta AI

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.

Image Credit: Meta AI