Image Cedit: Pixabay
याददाश्त कमजोर होना एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. इसके पीछे की वजह खराब लाइफस्टाइल को माना जा रहा है. चलिए आपको कुछ तरीके बताते हैं, जिससे आपकी मेमोरी शार्प होगी.
Image Cedit: Pixabay
रात को पूरी नींद लेनी चाहिए. कम से कम 7-8 घंटे की नींद बॉडी के लिए जरूरी है. इससे मेमोरी शार्प होगी.
Image Cedit: Pixabay
रोजाना एक्सरसाइज करने से सेहत अच्छी रहती है. कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. इसलिए रोजाना एक्सरसाइज जरूरी है.
Image Cedit: Pixabay
जंक फूड खाने से शरीर और दिमाग सुस्त होता है. इसलिए जंक फूड अवॉइड करना चाहिए, ताकि भूलने की आदत से छुटकारा पाया जा सके.
Image Cedit: Pixabay
मेमोरी शार्प करना है तो दिमाग तेज करने वाले क्रॉसवर्ड सुडोकू खेलना चाहिए. चेस जैसे गेम भी खेल सकते हैं. ऐसे खेल मेमोरी बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं.
Image Cedit: Pixabay
शराब पीने से दिमाग के काम करने का तरीका प्रभावित होता है. इसलिए शराब और धूम्रपान से बचना चाहिए. यह सेहत के लिए नुकसानदायक होता है.
Image Cedit: Pixabay
ज्यादा देर तक मोबाइल चलाने से भी दिमाग पर निगेटिव असर पड़ता है. इसलिए सोशल मीडिया और रील्स देखने में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.
Image Cedit: Pixabay
अकेले रहने का दिमाग पर असर पड़ता है. लोगों में स्मृति भ्रम का खतरा बढ़ता है. इसलिए अकेले नहीं रहना चाहिए. परिवार या दोस्तों के साथ रहना चाहिए.
Image Cedit: Pixabay
हमारे दिमाग पर खानपान का बड़ा असर होता है. इसलिए हमेशा पौष्टिक भोजन करना चाहिए. इससे हम सेहतमंद रहते हैं और दिमाग भी तेज होता है.
Image Cedit: Pixabay