Image Credit: Meta AI
वैसे तो हर तरह का नशा खतरनाक होता है. सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. लेकिन सूखा और गीला नशा में सबसे ज्यादा खतरनाक कौन सा होता है. चलिए आपको बताते हैं.
Image Credit: Meta AI
नशा बॉडी में जहर घोल देता है और धीरे-धीरे शरीर को बर्बाद कर देता है. जिससे शरीर में कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं.
Image Credit: Meta AI
सूखा और गीला, दोनों तरह का नशा खतरनाक होता है. लेकिन कितना होता है, ये इसके प्रकार, मात्रा और नशा करने वाले की सेहत पर निर्भर करता है.
Image Credit: Meta AI
सूखे नशे में अल्कोहल की मात्रा अधिक होती है और यह जल्दी असर करता है.
Image Credit: Meta AI
सूखा नशा में धूम्रपान, चरस, गांजा और भांग जैसी चीजों को शामिल किया जाता है. इससे सेहत को सबसे ज्यादा नुकसान होता है.
Image Credit: Meta AI
गीले नशे में अल्कोहल की मात्रा कम होती है, लेकिन इसके परिणाम भी खतरनाक हो सकते हैं.
Image Credit: Meta AI
सूखे नशे में ड्राई अल्कोहल, हार्ड ड्रिंक्स आते हैं, जबकि गीले नशे में बियर, माइल्ड अल्कोहल आता है.
Image Credit: Meta AI
गीला नशा धीरे-धीरे असर दिखाता है. यह कम खतरनाक होता है. लेकिन अधिक मात्रा में सेवन से समस्याएं बढ़ सकती हैं.
Image Credit: Meta AI
सूखे नशे से लिवर, दिल, मस्तिष्क की समस्याएं हो सकती हैं, वहीं गीला नशा करने से वजन बढ़ना और लिवर की समस्याएं होती हैं.
Image Credit: Meta AI