साल 2024 की बेहतरीन रिसर्च, जिन्होंने बदल दी दुनिया

(Photos: Unsplash/Pexels)

साल 2024 साइंस और सेहत से जुड़े क्षेत्र के लिए काफी अच्छा रहा. इस दौरान कई ऐसी रिसर्च और स्टडी हुईं जिन्होंने दुनिया के लिए एक आशा की किरण जगाई.

रूस की कैंसर वैक्सीन: रूस ने दुनिया की पहली कैंसर वैक्सीन विकसित करके सुर्खियां बटोरीं. इससे इस घातक बीमारी से जूझ रहे लाखों लोगों को आशा की किरण मिली.  

रूस की कैंसर वैक्सीन शरीर के इम्यून सिस्टम का उपयोग करते हुए कैंसर सेल्स को निशाना बनाती है. इससे हेल्दी टिश्यू को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.

अस्थमा ट्रीटमेंट: पांच दशकों में पहली बार, एक नया अस्थमा ट्रीटमेंट अप्रूव किया गया है, जिसने अस्थमा से पीड़ित लाखों लोगों के जीवन को बदल दिया है.

मौजूदा दवाओं के विपरीत, टीबी के इस ट्रीटमेंट को एक्सपर्ट्स ने एक गेम-चेंजर कहा है. खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें गंभीर अस्थमा है और उनके ऊपर ट्रेडिशनल ट्रीटमेंट का नहीं होता है.

AI अस्पताल: 2024 में दुनिया का पहला AI अस्पताल शुरू हुआ. चीन ने इस एआई-बेस्ड हॉस्पिटल को बनाया है. इसमें मरीजों का इलाज रोबोट करते हैं.

पहले AI हॉस्पिटल का नाम ‘एजेंट हॉस्पिटल' रखा गया है. इसे शिंघुआ यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने तैयार किया है.

स्टेम-सेल ट्रीटमेंट: दुनिया की पहली स्टेम-सेल थेरेपी ने गंभीर कॉर्नियल डैमेज से पीड़ित रोगियों की आंखों की रोशनी वापस लाने का काम किया है.  

स्टेम-सेल ट्रीटमेंट में हेल्दी डोनर्स से मिली स्टेम सेल्स का उपयोग किया जाता है. इससे डैमेज हुए कॉर्निया को फिर से ठीक किया जाता है, जिससे रोगियों को उनकी आंखों की रोशनी वापस मिल जाती है.

भारत का फूड पैटर्न: वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर की एक रिपोर्ट में भारत के फूड पैटर्न को दुनियाभर में सबसे बेहतर बताया गया. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर दुनिया के सभी देश इस पैटर्न को अपना लें तो दुनिया आसानी से अपनी खाद्य जरूरतों को पूरा कर सकती है.

फूड पैटर्न रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीयों के खानपान की आदतें अपनाने पर ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन कम होता है. भारत में ज्यादातर लोग प्लेनेटरी डाइट लेते हैं. इसमें लोगों को मिलेट्स, फलियां और दाल खाने पर जोर दिया जाता है.