हार्ट ब्लॉकेज की निशानी हैं ये लक्षण

(Photos: Unsplash/AI)

सीने में बार-बार दर्द या भारीपन महसूस होना, खासकर चलने या मेहनत करने पर.

सांस लेने में तकलीफ, हल्का काम करने पर भी जल्दी थकान महसूस होना.

बाईं बाजू, गर्दन, जबड़े या पीठ में दर्द या झनझनाहट होना.

चक्कर आना, बेहोशी महसूस होना या अचानक कमजोरी आ जाना.

दिल की धड़कन अनियमित होना या बहुत तेज़ या बहुत धीमी धड़कन महसूस होना.

ज्यादा पसीना आना, खासतौर पर ठंडा पसीना बिना किसी कारण.

पाचन संबंधी समस्याएं, जैसे अपच या उल्टी जैसा महसूस होना, जो हार्ट ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है.

नींद के दौरान सांस फूलना या अचानक घुटन महसूस होना.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.