Images Credit: Pixabay
हर कोई चाहता है कि उसके चेहरे पर हमेशा ग्लो रहे. इसके लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. किचन में ही कुछ ऐसी चीजें हैं, जिससे आपका चेहरा हमेशा ग्लो करेगा.
शहद की पतली परत चेहरे पर लगाएं, 15-20 मिनट तक छोड़ें और फिर धो लें. यह आपकी त्वचा को नमी और कोमलता देता है.
नींबू में मौजूद विटामिन C से चेहरे पर निखार आता है. यह त्वचा के पोरेस को साफ करता है, जिससे स्किन में कसाव और ताजगी महसूस होती है.
दही का रोजाना इस्तेमाल स्किन को मुलायम और चिकना बनाता है. इसमें लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन को साफ करने और कसाव देने में मदद करता है.
ओटमील को पीसकर दही या पानी के साथ पेस्ट बनाएं और चेहरे पर स्क्रब करें. इससे चेहरे पर डेड स्किन हट जाती हैं.
मलाई में विटामिन ए, डी और ई भरपूर मात्रा में होती हैं. चेहरे को साफ करने के साथ चेहरे की सुंदरता को भी बढ़ता है.
हल्दी, शहद और दही का मास्क तैयार करें और 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर धो लें. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा के रंग को निखारता है.
शहद और नींबू का मिश्रण चेहरे पर लगाने से ना सिर्फ स्किन की नमी बनी रहती है, बल्कि यह त्वचा को टाइट और स्मूथ भी बनाता है.
दही और हल्दी का फेस पैक लगाने से चेहरे पर कसाव आता है और यह त्वचा को ब्राइट भी करता है. यह एक नेचुरल एंटी एजिंग पैक है.