उम्र के हिसाब से शरीर में कितना होना चाहिए खून

(Photos Credit: Unsplash)

शरीर में खून कम होने का मतलब है कि हीमोग्लोबिन कम होना.

जब कोई यह कहता है कि उसके शरीर में खून कम है, तो इसकी जांच की रिपोर्ट में हीमोग्लोबिन के लेवल को देखा जाता है.

हीमोग्लोबिन रेड ब्लड सेल्स में मौजूद होता है. ये एक तरह का प्रोटीन है. 

हीमोग्लोबिन के माध्यम से ही शरीर के अलग-अलग अंगों में ऑक्सीजन सप्लाई की जाती है. 

शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल व्यक्ति की उम्र और लिंग के अनुसार अलग-अलग हो सकता है.

नवजात शिशु (0-6 महीने) में 17-22 ग्राम प्रति डेसीलीटर (g/dL) हीमोग्लोबिन होना चाहिए.

सात महीने तक के शिशु में 9.5-13 g/dL हीमोग्लोबिन होना चाहिए

1 से 2 साल उम्र वालों में 9.5-13 ग्राम प्रति डेसीलीटर हीमोग्लोबिन होना चाहिए.

2 से 6 साल की उम्र वालों में 9.5-14 g/dL हीमोग्लोबिन होना चाहिए. 

6 से 14 साल की उम्र  की लड़कियों में 11.5-15.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर हीमोग्लोबिन होना चाहिए. लड़कों में ये 12.0-16.0 ग्राम प्रति डेसीलीटर होना चाहिए.

15 साल या उससे ज्यादा उम्र की लड़कियों में 12.0-16.0 g/dL हीमोग्लोबिन होना चाहिए. वहीं लड़कों में ये 13.5-17.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर होना चाहिए.