एचआईवी और एड्स को लेकर कई सारे कॉमन मिथक हैं.
लोग कई बार इन्हें सच मान बैठते हैं.
मिथक है कि केवल कुछ समूह ही इससे संक्रमित हो सकते हैं. जबकि ऐसा नहीं है. जो व्यक्ति वायरस के संपर्क में आएगा उसे HIV और AIDS हो सकता है.
मिथक है कि एचआईवी हाथ मिलाने से फैल सकता है. जबकि ऐसा नहीं है.
मिथक है कि मच्छर एचआईवी फैला सकते हैं. जबकि सच ये है कि एचआईवी मच्छरों में जीवित नहीं रह सकता या प्रजनन नहीं कर सकता.
मिथक है कि HIV और AIDS को एंटीबायोटिक्स से ठीक किया जा सकता है. जबकि असल में इसका कोई इलाज नहीं है.
मिथक है कि HIV और AIDS चुंबन से फैल सकता है. जबकि ये गलत है.
मिथक है कि HIV और AIDS से सीधे मौत हो जाती है. जबकि ये गलत है. सही ट्रीटमेंट से वह लंबा जी सकता है.
मिथक है कि HIV और AIDS की समस्या केवल कुछ ही देशों में है. जबकि ये हर जगह फैल सकती है.