सर्दी में कान दर्द से राहत के लिए घरेलू उपाय

By: Shashi Kant

तुलसी के कुछ पत्तों को पीस लेना चाहिए. इसके रस को छानकर एक या दो बूंद कान में डालना चाहिए.

Courtesy : Instagram

एक चम्मच जैतूल के तेल को गर्म करें. इसको ठंडा करके एक या दो बूंद कान में डालें.

एक चम्मच तिल के तेल में एक लौंग डालकर उबाल लें. ठंडा होने के बाद एक या दो बूंद कान में डालें.

लहसुन की 3 कलियां गर्म करके उसमें नमक मिलाकर कपड़े में रखकर कान की सेंकाई करें. 

अदरक के रस को निकाल लें और कान के पास त्वचा पर लगाएं. इससे दर्द या सूजन से राहत मिलेगी.

बेल के पेड़ की जड़ को नीम के तेल में डुबा कर उसे जला लें. इसमें से जो तेल रिसेगा, उसे कान में डालें.

मेथी को पीसकर गाय के दूध में मिलाकर इसकी कुछ बूंदे कान में डालें. इससे कान का इंफेक्शन ठीक होता है.

Courtesy : Instagram

आम के पत्ते को पीसकर रस निकाल लें और ड्रॉपर की सहायत से 2 से 3 बूंद कान में डालें.

Courtesy : Instagram

अजवाइन को सरसों के तेल में मिलाकर गुनगुना कर लें. इसके बाद उसे कान में डालें.

Courtesy : Instagram

डिस्क्लेमर: ये सुझाव सिर्फ जानकारी के लिए है. अगर आप इस घरेलू उपाय को अपनाना चाहते हैं तो इससे पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें और सलाह लें.

Courtesy : Instagram