हिचकी रोकने के रामबाण उपाय

Image Credit: Meta AI

अगर हिचकी आ रही है तो माना जाता है कि कोई आपको याद कर रहा है. लेकिन क्या ये सच है? हिचकी आने की असली वजह क्या है? इसे कैसे रोका जाए. चलिए आपको बताते हैं.

Image Credit: Meta AI

हिचकी आने के पीछे असली वजह ज्यादा खाना, पानी पीना, मौसम बदलना और धूम्रपान हो सकता है.

Image Credit: Meta AI

हिचकी को रोकने के लिए कुछ घरेलू उपाय हैं. जिसको अपनाकर हिचकी को फौरन रोका जा सकता है. चलिए घरेलू उपाय बताते हैं.

Image Credit: Meta AI

हिचकी आने पर नाक बंद कर ठंडा पानी पीना चाहिए. इससे हिचकी जल्द ही बंद हो जाती है.

Image Credit: Meta AI

सोंठ, आंवला और पीपल को मिलाकर शहद या मिश्री के साथ खाएं. इस घरेलू नुस्खे से हिचकी को रोका जा सकता है.

Image Credit: Meta AI

अगर आपने शराब पिया है और आपको हिचकी आ रही है तो नींबू चबाना चाहिए. इससे हिचकी बंद हो जाती है.

Image Credit: Meta AI

अगर लगातार हिचकी आ रही है तो एक गिलास ठंडे पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीना चाहिए. हिचकी से जल्द राहत मिलेगी.

Image Credit: Meta AI

हिचकी आने पर बैठ कर अपने घुटने को छाती तक लाएं, ऐसा करने से फेफड़ों पर दबाव पड़ता है और और मांसपेशियों की सिकुड़न भी दूर होती है.

Image Credit: Meta AI

हिचकी आने पर सांस को कुछ पल रोकने से भी इससे राहत मिलती है. ये उपाय पुराने नुस्खों में से एक माना जाता है.

Image Credit: Meta AI