मुंह के छालों को ठीक करने के घरेलू उपाय

बार-बार छाले निकलने के पीछे का कारण पेट का सही न होना या पानी कम पीना है

एक गिलास पानी में 1 चम्मच फिटकरी मिलाकर इससे दिन में दो से तीन बार कुल्ला करें

एक गिलास पानी में 2 चम्मच हल्दी डालकर उबाल लें, उसे ठंडा करके उससे गलाला करने से आराम मिलेगा

मुलेठी पीसकर उसमें शहद मिला लें और फिर छाले वाली जगह पर रख लें

रूई को टी ट्री ऑयल में डुबोकर छाले वाली जगह पर 10 मिनट लगाएं, फिर पानी से कुल्ला कर लें

ग्लिसरीन और भुनी हुई फिटकरी को रूई की मदद से छालों वाली जगह पर लगाएं

हरी इलायची को पीसकर शहद मिला लें अब इसे छालों वाली जगह पर लगा लें

एलोवेरा जूस को भी छालों वाली जगह पर लगा सकते हैं

देसी घी भी छालों से बहुत राहत देती है