बवासीर का रामबाण इलाज है गेंदे का फूल

बवासीर एक ऐसी आम समस्या है लेकिन कई बार ये इतनी दर्दनाक हो जाती है कि इसका पर्मानेंट इलाज खोजना ही पड़ता है.

शौच में खून आना या बवासीर की समस्या को अनदेखा नहीं करना चाहिए.

खराब लाइफस्टाइल शराब-सिगरेट की लत, गैस, नींद की कमी या तनाव के कारण अक्सर मल सख्त हो जाता है.

इसके लिए 5 ग्राम गेंदे का फूल और पत्तियां और 3-4 काली मिर्च को पीसकर रस निकालकर सुबह खाली पेट पिएं.

इससे बड़ी से बड़ी बवासीर की दिक्कत खत्म हो जाएगी. जिन लोगों को बवासीर है, उनके लिए यह बहुत लाभकारी है.

गेंदे का फूल सुंदर होने के साथ-साथ एक औषधि भी है. ये पाइल्स जैसी समस्याओं से भी मुक्ति दिलाता है.

गेंदे की पत्तियों का इस्तेमाल बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह खबर जानकारी मात्र के लिए प्रकाशित की गई है. कोई भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.