image

ऐसे करें गले की खराश दूर... आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/Social Media)

image

मौसम बदल रहा है. इसकी वजह से लोग सर्दी-खांसी और गले की खराश से परेशान हैं. 

image

बारिश के मौसम में गला खराब होना सबसे बड़ी समस्या होती है.

image

खराब गले को ठीक करने के लिए आपको महंगी दवाई खाने की जरूरत नहीं है. 

image

आप घरेलू नुस्खे से गले की खराश को ठीक कर सकते हैं. 

image

हल्दी और गुड़ को गर्म पानी के साथ खाएं. इससे गले की खराश दूर हो सकती है.

image

तुलसी और अदरक वाली चाय भी गले के लिए अच्छी मानी जाती है.

image

दालचीनी और शहद से गला ठीक हो सकता है. 

image

काली मिर्च और शहद से भी गले की खराश दूर होती है. 

image

मुलेठी खाकर भी गले की खराश को ठीक किया जा सकता है. 

pexels pho 1723464857

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.