दांत का दर्द ऐसी दिक्कत है जो किसी को भी कभी भी हो सकती है. कई बार लोग इसके लिए पेन किलर भी लेते हैं लेकिन हम आपको कुछ देसी नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप दांतों का दर्द दूर कर सकते हैं.
लहसुन की एक कली को दर्द वाले दांत पर रखें और हल्के-हल्के चबाते रहें. इससे दर्द में राहत मिलेगी.
एक गिलास गर्म पानी लें और उसमें एक चम्मच नमक मिलाकर कुल्ला करें. इससे दर्द से तुरंत राहत मिलेगी.
दांत पर एलोवेरा जेल मलकर हल्के हाथ से मसाज करें, दर्द से राहत मिलेगी.
दांत दर्द होने पर लौंग के तेल को दांतों पर लगाएं. कुछ देर लगाए रखने पर भी दर्द दूर होता है.
दांत में दर्द होने पर अमरूद के पत्ते चबाएं, इनसे दांद दर्द में राहत मिलती है.
दांत दर्द होने की स्थिति में पर आप प्याज का एक छोटा-सा टुकड़ा दांत के बीच रख लें. इससे दर्द से राहत मिलेगी.