दांतों में लग गए हैं कीड़े? अपनाएं ये टिप्स

By-GNT Digital

हमारे दांतों में कई तरह की समस्याएं भी होती हैं जिनमें से एक है दांतों में कीड़ा लगना. जो आगे चलकर असहनीय दर्द का कारण बन जाता है.

लेकिन हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो कैविटी को दूर करने यानी दांतों के कीड़ों को भगाने में मदद करते हैं. 

अंडे के छिलकों को साफ करके उबालें और पीस लें. अब इसमें बेकिंग सोडा और नारियल तेल मिलाकर इस मिश्रण को टूथपेस्ट की तरह इस्तेमाल करें. 

एक फिटकरी पाउडर लें, उसमें सेंधा नमक मिलाएं, और फिर तैयार किए गए इस पेस्ट से आपको दांतों पर ब्रश की मदद से लगाएं. ऐसा करने से आपके दांत में लगे कीड़े खत्म हो जाएंगे.

दांतों के कीड़े दूर करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. मुंह में नारियल तेल डालकर 5 से 10 मिनट तक घूमाना और थूक देना. यह कैविटीज को दूर करने के सबसे दमदार नुस्खों में से एक है. 

दिन में दो बार सरसों का तेल और नमक लगाने से आपके दांत का कीड़ा जल्दी साफ होने में मदद मिल सकती है.

अगर आपके दांतों में कुछ ज्यादा ही कीड़े लग गए हैं तो गुनगुने पानी में नमक डालकर उससे कुल्ला करें.

हींग के पानी से कुल्ला करने से कैविटीज की समस्या दूर होती है.

लहसुन में एंटी बैक्टीरियल गुए पाए जाते हैं जो आसानी से दांतों के कीड़े निकाल सकते हैं.