अनहेल्दी लाइफस्टाइल और घंटों तक कंप्यूटर के सामने बैठे रहने से डार्क सर्कल्स हो जाते हैं. आप घर पर मौजूद कुछ चीजों से भी इनसे निजात पा सकते हैं.
हल्दी और शहद इसमें आपकी मदद कर सकता है. इन दोनों के मिश्रण से कुछ ही समय में काले घेरे कम होने लगेंगे.
इसमें भरपूर मात्रा में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-वायरल और एंटी-सेप्टिक गुण मौजूद होते हैं.ऐसे में काले घेरों को दूर करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होगा.
यह एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है. ऐसे में डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आप शहद की मदद भी ले सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले एक छोटी कटोरी में एक चम्मच शहद डालें. अब इसमें चुटकी भर हल्दी को मिक्स कर लें.आप इसमें थोड़ा सा नींबू का रस भी मिला सकते हैं.
मिश्रण तैयार करने के बाद इसे आंखों के नीचे अप्लाई करें. करीब 15 मिनट तक इसे लगाए रखें और फिर पानी से धो लें.
इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से आंखों के नीचे के काले घेरे कम होने लगते हैं. साथ ही त्वचा चमकदार बनाने में मदद मिलती है.
हल्दी और शहद का पेस्ट आप कुछ दिनों तक रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आंखों के नीचे की स्किन धीरे-धीरे साफ होने लगती है.