Dark-Circle

घर में मौजूद इन दो चीजों से हल्के हो जाएंगे डार्क सर्कल्स

gnttv com logo
photo 1516 1706794385

अनहेल्दी लाइफस्टाइल और घंटों तक कंप्यूटर के सामने बैठे रहने से डार्क सर्कल्स हो जाते हैं. आप घर पर मौजूद कुछ चीजों से भी इनसे निजात पा सकते हैं.

image

हल्दी और शहद इसमें आपकी मदद कर सकता है. इन दोनों के मिश्रण से कुछ ही समय में काले घेरे कम होने लगेंगे.

ankh micholi 13

इसमें भरपूर मात्रा में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-वायरल और एंटी-सेप्टिक गुण मौजूद होते हैं.ऐसे में काले घेरों को दूर करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होगा.

यह एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है. ऐसे में डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आप शहद की मदद भी ले सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले एक छोटी कटोरी में एक चम्मच शहद डालें. अब इसमें चुटकी भर हल्दी को मिक्स कर लें.आप इसमें थोड़ा सा नींबू का रस भी मिला सकते हैं.

मिश्रण तैयार करने के बाद इसे आंखों के नीचे अप्लाई करें. करीब 15 मिनट तक इसे लगाए रखें और फिर पानी से धो लें.

इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से आंखों के नीचे के काले घेरे कम होने लगते हैं. साथ ही त्वचा चमकदार बनाने में मदद मिलती है.

हल्दी और शहद का पेस्ट आप कुछ दिनों तक रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आंखों के नीचे की स्किन धीरे-धीरे साफ होने लगती है.