ऐसे करें बॉडी डिटॉक्स

Image Credit: Meta AI

आजकल बेतरतीब खानपान की वजह से बॉडी में केमिकल्स और प्रीजर्वेटिव्स जमा होने लगे हैं. जिसकी वजह से बॉडी को काफी नुकसान हो रहा है. 

Image Credit: Meta AI

ऐसे में गंदगी को शरीर से बाहर निकलने के लिए बॉडी डिटॉक्स की जरूरत होती है. बॉडी डिटॉक्स के लिए कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं.

Image Credit: Meta AI

रोज सुबह गर्म पानी में नींबू का रस डालकर पीना चाहिए. इसको पाचन के लिए भी अच्छा माना जाता है.

Image Credit: Meta AI

बॉडी डिटाक्स करने का सबसे अच्छा तरीका व्यायाम करना है. पसीने आने से कैलोरी बर्न होगी, जिससे शरीर में मौजूदा  टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद मिलेगी.

Image Credit: Meta AI

अपनी रोज की डाइट में गेंहू, फल, नट और सब्जियों को शामिल  करें. इनमें मौजूद फाइबर बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं.

Image Credit: Meta AI

शरीर की आधी से ज्यादा बीमारियों का इलाज सही मात्रा में पानी पीने से ही हो जाता है. अधिक मात्रा में पानी पीने से बॉडी क्लींजिंग होने में सहायता मिलती है.

Image Credit: Meta AI

ताजे फल और सब्जियों के रस को अपनी डाइट में रोज शामिल करें. इससे लिवर की सेहत अच्छी रहती है.

Image Credit: Meta AI

बॉडी डिटाक्स करने के लिए रात के समय 8 घंटे की नींद जरूर लें. इससे दिमाग से टॉक्सिन्स को निकालने में मदद मिलेगी.

Image Credit: Meta AI

ग्रीन टी और जीरा पानी का सेवन करें. यह शरीर से हानिकारक पदार्थों को कम करने में सहायता करेगा. हफ्ते में एक बार फास्टिंग करना काफी लाभदायक हो सकता है.

Image Credit: Meta AI