फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के टिप्स

फटी एड़ियों में जितना दर्द होता है देखने में भी वो उतनी ही खराब लगती हैं. जानिए एड़ियां कोमल बनाने के घरेलू नुस्खे.

चेहरे की तरह एड़ियों से भी डेड सेल्स निकालने के लिए स्क्रब करना चाहिए. इसके लिए चीनी, शहद और नींबू का यूज करें.

स्क्रब करें

गर्म पानी में सोडियम और वैसलीन मिलाएं. इसमें 1घंटे तक पैरों को डुबोकर रखें.

गर्म पानी

नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसमें हल्दी पाउडर मिला लें. फटी एडियों पर लगाएं, फायदा होगा

नीम-हल्दी पेस्ट

चावल के आटे में शहद और एप्पल विनेगर मिलाकर लगाए. आप इसमें जैतून का तेल भी डाल सकती हैं.

चावल का आटा

मोम को पिघलाकर उसमे कच्ची हल्दी और घी डाल लें. सूखने के बाद रगड़कर साफ कर लें.

मोम और हल्दी

मोमबत्ती को पिघलाकर उसमें सरसों तेल मिलाएं ठंडा होने पर एड़ियों पर लगाएं. 

मोमबत्ती

मसले हुए पके केले को अपनी फटी हुई एड़ियों पर लगाएं. इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें.


पका केला