इन घरेलू उपायों से खत्म हो जाएंगे पेट के कीड़े

दूषित आहार और खराब जीवनशैली की वजह से पेट में कीड़े होते हैं. यह समस्या बच्चों में आम है. इससे बॉडी में खून की कमी होती है और त्वचा पीली पड़ जाती है.

पेट में कीड़े होने से भूख ना लगना, पेट में दर्द और वजन घटने जैसे लक्षण दिखते हैं. इससे निजात पाने के लिए डाइट में इन चीजों को शामिल करना चाहिए.

खाना खाने से पहले आधा चम्मच अजवाइन पानी के साथ पीना चाहिए. ऐसा दिन में दो बार कर सकते हैं. 3-4 दिन ऐसा करने से आराम मिलता है.

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी, रोगाणुरोधी गुण होते हैं. ये आंतों के कीड़ों को दूर करने में मदद करते हैं. हल्दी का इस्तेमाल दूध या छाछ में किया जा सकता है.

आधा चम्मच जीरा तवे पर भूनकर गुड़ के साथ खाने से फायदा होता है. 5-6 दिन ऐसा करने से पेट के कीड़े मर जाते हैं.

तुलसी पत्तों का सेवन या तुलसी अर्क का सेवन पेट के कीड़ों को मारने का सबसे बढ़िया उपाय है.

लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पेट के कीड़ों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं.

एक हप्ते तक लगातार रोजाना खाली पेट लहसुन चबाना चाहिए या लहसुन की चाय भी बनाकर पी सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.