इन चीजों को खाने से सुधरता है पाचन

खानपान अगर सही ना हो तो पाचन पर प्रभाव पड़ता है. खाने-पीने की ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनसे पेट आय दिन गड़बड़ रहता है. 

कुछ चटपटा हो, मिर्च मसाले वाला हो या फिर तला-भुना, पेट तुरंत खराब हो जाता है

हर दूसरे दिन पेट संबंधी दिक्कतें होना पाचन बिगड़ने का संकेत भी हो सकता है.

जानिए ऐसे कौन से फूड्स हैं जिन्हें खाने पर पेट अच्छा रहता है और पेट में गड़बड़ी नहीं होती रहती. इन चीजों को खाने पर पाचन सुधर जाता है.

ब्लोटिंग या पेट फूलने की दिक्कत से लेकर एसिडिटी को ठीक करने में भी सौंफ का असर देखा जा सकता है.

सौंफ खाने पर पेट की सेहत अच्छी रखती है. यह पेट को ठंडक तो देता ही है साथ ही पाचन को बेहतर बनाने में असरदार है.

पाचन सुधारने में दही के फायदे भी देखे जा सकते हैं. दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं जो पेट को दुरुस्त रखते हैं. 

दही को सादा भी खा सकते हैं या फिर इसका रायता बनाकर भी सेवन किया जा सकता है. 

पेट की दिक्कतों में अदरक रामबाण साबित होती है. इसके सेवन का तरीका भी बेहद आसान है. 

अदरक को छोटे टुकड़ों में काटकर डेढ़ कप पानी मिलाकर उबाल लें. इसे कप में छानें और इस अदरक वाली चाय को पिएं. स्वाद के लिए इसमें हल्का शहद या नींबू का रस भी डाला जा सकता है. 

चिया सीड्स फाइबर से भरपूर होते हैं. पेट की दिक्कतों को दूर करने में फाइबर का बेहद अच्छा असर दिखता है. फाइबर के अलावा चिया सीड्स में गट फ्रेंडली बैक्टीरिया भी होते हैं.

सेब खाने पर कब्ज की दिक्कत दूर होती है और दस्त से भी छुटकारा मिल जाता है.