लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा में डार्क चॉकलेट का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.
इसके कारण आप असहज महसूस करते हैं. इसको छिपाने के लिए कई तरीके आजमाते हैं.
आइए बताते हैं कुछ घरेलू उपाय इस निशान से निजात पाने के लिए.
निशान पर एलोवेरा की पत्तियो को मले या कोई एलोवेरा जेल खरीद कर लगा सकते हैं.
निशान पर विटामिन ई कैप्सूल डालें और कई मिनट तक मालिश करें. बाद में तेल को धो लें और इस प्रक्रिया को दिन में कई बार दोहराए.
रातभर के लिए निशान पर शहद लगाएं. सुबह निशान को धो लें और हर रात यही दोहराएं.
नारियल तेल को हल्का गर्म करें ताकि यह पिघल जाए. जिसके बाद निशान पर 10 मिनट तक तेल से मालिश करें और धो लें.
नींबू के रस को कपड़े से निशान पर लगाएं. इसे धोने से पहले कुछ मिनट तक त्वचा पर लगा रहने दें.
इन दावों की पुष्टि gnttv.com नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.