क्या आप जानते हैं कि चाय-कॉफी पीने के लिए पेपर कप का इस्तेमाल करना आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है.
पानी से बचाने के लिए इन कप के सतह पर प्लास्टिक या मोम की कोटिंग लगाई जाती है. इस कोटिंग में बिस्फेनॉल ए (बीपीए) और पेट्रोलियम जैसे हैनिकारक रसायन होते हैं.
गर्म चाय को जब इसमें डाला जाता है तो ये केमिकल चाय में घुल जाते हैं
एक स्टडी बताती है कि इन पेपर कप्स में पी गई चाय-कॉफी से शरीर में बीपी का लेवल बढ़ जाता है.
इन हानिकारक रसायनों से आपको हॉरमोन इंबैलेंस, मोटापा, कैंसर और कमजोर इम्यूनिटी जैसी समस्या हो सकती है.
पेपर कप में मौजूद कैमिकल्स पुरुषों की रिप्रोडक्टिव हेल्थ को भी नुकसान पहुंचाता है.
माइक्रोप्लास्टिक से आपको आंतो में सूजन, कमजोर इम्यूनिटी और कैंसर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
जिन लोगों को पेपर कप अक्सर यूज करने की आदत है उन्हें एसिडिटी की समस्या भी परेशान कर सकती है.
चाय-कॉफी पीने के लिए पेपर कप का इस्तेमाल करने से बचें. इसकी जगह स्टील या कांच के कप का इस्तेमाल करें.