हफ्ते में कितनी शराब है सेफ?

Image Credit: Meta AI

शराब पीना हमेशा ही सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. इसलिए हमेशा ही शराब नहीं पीने की सलाह दी जाती है.

Image Credit: Meta AI

लेकिन अगर आप शराब पीना नहीं छोड़ पा रहे हैं तो इसकी मात्रा कम करनी चाहिए, ताकि सेहत को कम नुकसान हो. चलिए आपको बताते हैं कि कितनी मात्रा में शराब पी सकते हैं.

Image Credit: Meta AI

Healthdirect.gov.au के मुताबिक एक व्यस्क को शराब के जोखिम से बचने के लिए हफ्ते में 10 ड्रिंक से अधिक नहीं पीना चाहिए.

Image Credit: Meta AI

अगर आपको शराब पीने की आदत है और आप इसे छोड़ नहीं पा रहे हैं तो एक दिन में 4 ड्रिंक से कम पीने की कोशिश करनी चाहिए. भूलकर भी इससे अधिक नहीं पीना चाहिए.

Image Credit: Meta AI

एक स्टैंडर्ड ड्रिंक 330 ml बीयर, 30 ml हार्ड अल्कोहल और 150 ml वााइन होता है.

Image Credit: Meta AI

एक ड्रिंक में करीब 10 ग्राम इथेनॉल होता है. इतने इथेनॉल को बॉडी एक घंटे में प्रोसेस कर सकता है. इसलिए तय मात्रा से अधिक शराब नहीं पीना चाहिए.

Image Credit: Meta AI

अगर कोई तय मात्रा से अधिक शराब पीता है तो हैंगओवर हो सकता है या शारीरिक नुकसान हो सकता है.

Image Credit: Meta AI

शराब खाली पेट कभी नहीं पीना चाहिए. शराब पेट और छोटी आंत के जरिए ब्लडस्ट्रीम में जाती है. अगर पेट खाली है तो शराब ब्लडस्ट्रीम में तेजी से जाएगी.

Image Credit: Meta AI

खाली पेट शराब पीने से बॉडी पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है. इसलिए शराब पीने से पहले और पीने के दौरान कुछ ना कुछ जरूर खाना चाहिए.

Image Credit: Meta AI