सर्दियों में खाएं ये ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स आपके शरीर को गर्म रखने के साथ आपको पोषण भी देता है.

ड्राई फ्रूट्स में एंटीऑक्सिडेंट्स से लेकर प्रोटीन, फाइबर और जरूरी विटामिन्स व मिनरल्स होते हैं.

सर्दी में ड्राई फ्रूट्स खाने का सही तरीका यह है कि आप इन्हें रात भर पानी में भिगो कर सुबह खाली पेट खाएं.

बादाम विटामिन ई, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण शरीर को गर्म रखते हैं.

अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड और अच्छे फैट्स होते हैं. इसे पूरे दिन में 2-3 खाना पर्याप्त होता है. ब्रेन के लिए फायदेमंद और सर्दियों में शरीर को एनर्जी देता है.

खजूर में आयरन और नेचुरल शुगर भरपूर मात्रा में होती है. सर्दियों में यह शरीर को तुरंत एनर्जी देने के लिए परफेक्ट है.

अंजीर में फाइबर और कैल्शियम अधिक होता है. यह पाचन को दुरुस्त करता है और सर्दियों में आपकी हड्डियों को मजबूत बनाता है.

दिन के 2-3 पिस्ता सर्दियों में सेहत के साथ-साथ टेस्ट के लिए भी परफेक्ट हैं. यह कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करता है और दिल को हेल्दी रखता है.

मखाने को हल्का भूनकर खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है. यह लो कैलोरी ड्राई फ्रूट है, जो सर्दियों में वजन कंट्रोल करने के लिए बेहतरीन है.