मौसमी फ्लू संक्रमण को नियंत्रित करने और इससे जुड़ीं स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ नियमों का पालन करने और सावधानी बरतने का निर्देश दिया है.
क्या करें: छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल या कपड़े से जरूर ढकें.
अपने हाथों को साबुन और पानी से धोते रहें. नाक, आंख और मुंह को न छुएं.
भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने वाली जगहों पर जाने से बचें.
फ्लू से संक्रमित लोगों से एक हाथ की दूरी पर रहें.
बुखार, खांसी और गले में खराश होने पर सार्वजनिक जगहों से दूर रहें.
खूब पानी पिएं और पौष्टिक आहार लें. अपनी नींद पूरी करें.
क्या न करें हाथ न मिलाएं, गले न लगे और किसी भी तरह के फिजिकल संपर्क से बचें.
पब्लिक जगहों पर थूके नहीं और मास्क लगाकार बाहर जाएं. डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा न लें.