बच्चों को रोज खिलाएं ये 7 फूड्स, तेज होगा दिमाग

हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ने में तेज हो. उसका दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज हो. लेकिन कई बार हम उन्हें प्रॉपर डाइट नहीं दे पाते जिससे वो कमजोर हो जाते हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे, जो आपके बच्चों के दिमाग को तेज बनाने में सहायक हो सकते हैं.

अंडे में प्रोटीन, हेल्दी फैट और कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्व होते हैं. इसके अलावा अंडे में कोलीन नामक तत्व पाया जाता है, जो याददाश्त बढ़ाने में मदद करता है.

ऑयली फिश में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड मस्तिष्क की कोशिकाओं को स्वस्थ रखने और याददाश्त बढ़ाने में सहायक साबित होते हैं.

विटामिन-ई, बी-कॉम्प्लेक्स, जिंक, फाइबर आदि के गुणों से भरपूर ओट्स को बच्चों की डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, रोजाना बच्चों को दलिया खिलाना चाहिए. इससे वे दिमागी तौर पर मजबूत होते हैं और एनर्जी भी मिलती है.

टमाटर, शकरकंद, कद्दू, गाजर, पालक आदि चीजों को बच्चों को जरूर खिलाना चाहिए. इनमें कई तरह के पिग्मेंट होते हैं, जो दिमाग को तेज करने में सहायक होते हैं.

रोजाना बच्चों के आहार में दूध शामिल करें. दही, पनीर, घी आदि को भी उनकी डाइट का हिस्सा बनाएं. इससे बच्चों में शारीरिक मजबूती आएगी और वे दिमागी तौर पर भी विकसित होंगे.

प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स के गुणों से भरपूर बीन्स को भी बच्चों की डाइट में शामिल करना चाहिए.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. कुछ भी अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें