शहद लगभग हर किसी के घर में होता है. लोग रोजाना इसका सेवन भी करते हैं.
बच्चे दूध में डालकर इसका सेवन करते हैं, तो बड़े वजन घटाने के लिए इसे लेते हैं.
लेकिन आज कल मार्केट में शहद भी नकली बेचा जा रहा है.
अगर आपके घर भी मार्केट से खरीदा हुआ शहद है तो घर बैठे आप इसकी जांच कर सकते हैं.
पेपर पर शहद डालने के बाद अगर पेपर इसे सोख लेता है तो ये नकली है.
गर्म करने पर अगर शहद में बुलबुले आ रहे हैं तो यह नकली होने का संकेत है.
माचिस की तिल्ली को शहद में डुबोकर जलाने पर अगर तिल्ली जलती है तो शङद असली है.
अगर शहद पानी के ग्लास की तली में बैठ जाता है तो यह असली है.