(Photos Credit: Unsplash)
साफ पानी हर व्यक्ति की आम जरूरत है लेकिन बाजार में बिक रहा नकली और खराब बोतलबंद पानी आपकी तबीयत खराब कर सकता है.
इसलिए जरूरी है कि पानी की बोतल खरीदने से पहले इसकी पहचान ठीक से हो.
1. कई नकली ब्रांड मशहूर ब्रांड के मिलते जुलते नाम से पानी बेचते हैं, इसलिए पानी की बोतल खरीदते समय उस पर लिखे नाम की स्पेलिंग जरूर चेक करें.
2. पानी साफ सुथरा है ये जानने के लिए बोतल पर ISI मार्क जरूर देखें. ISI मार्क नहीं होने पर बोतल ना खरीदें.
3. भारतीय मानक संस्थान ने BIS केयर ऐप की सुविधा दी हुई है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी पानी की बोतल की जांच कर सकते हैं.
4. बोतल पर दिए FSSAI लाइसेंस नंबर को FosCom पर डालकर आप पता कर सकते हैं कि नंबर रजिस्टर्ड हैं या नहीं. अगर नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो बोतल न खरीदें.
5. बोतल खरीदने से पहले उसकी मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट जरूर जांच लें.
कई बार इस्तेमाल की गई बोतल में फिर से पानी भरकर बेच दिया जाता है इसलिए बोतल की कैप जरूर देखें.
7. शराब: खाली पेट शराब पीने से पेट में जलन हो सकती है और एसिड लेवल भी बढ़ सकता है.